Welcome to P G College

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्व;ारा &lsquob&rsquo श्रेणी से सम्मानित शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय सतना (म.प्र.) विंध्य क्षेत्र मे उच्च शिक्षा का प्रतिष्ठित संस्थान है जो अकादमिक गुणवत्ता, आधुनिक-मानव मूल्यों एवं विवेक सम्मत संस्कारों से सृजित व्यक्तित्व निर्माण तथा उच्चस्तरीय अनुसंधान की दिशा में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 1958 मे अपनी स्थापना के अनन्तर इस महाविद्यालय ने अपनी सफलता की एक लम्बी यात्रा पूर्ण की है। सतना जिले मे उच्च शिक्षा का यह प्राचीनतम संस्थान है।

1958 मे इस संस्थान ने अपनी यात्रा स्नातक कक्षाओं के साथ आरंभ की। 1966 मे इस संस्थान को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्तर प्राप्त हुआ। आरंभ मे महाविद्यालय सागर विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) से सम्बद्ध था। 1969 मे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा (म.प्र.) की स्थापना के साथ महाविद्यालय की सम्बद्धता परिवर्तित होकर इस नये विश्वविद्यालय से हो गयी।

- Learn More

- SSR 2nd Cycle

Dr Suresh Chandra Rai - Principal of Govt P G College, Satna
Mobile No. - 09424908282

यह महाविद्यालय विंध्य क्षेत्र का प्रमुख शिक्षण संस्थान है महाविद्यालय परिवार का सतत प्रयास है कि यह उत्तरोत्तर उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित हो हमारा प्रयास है कि समावेशी शिक्षा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा का अवसर प्राप्त हो

- Learn More

Govt P G College, Satna | Top College in Satna | College in Satna | College in M.P.