महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रवृत्ति से जुड़े सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 से छात्रवृत्ति प्रभारी परिवर्तित हो गये है अब विभिन्न छात्रवृत्ति योजना के लिए अलग अलग प्रभारी नियुक्त है। विधाथियो से अपेक्षा की जाती है कि वे जिस छात्रवृति योजना मे फार्म भरने में अथवा राशि अप्राप्त होना अथवा अन्य छात्रवृत्ति से जुड़े किसी समस्या के निदान हेतु निम्नांकित योजना से जुड़े प्रभारी से ही संपर्क करें।
OBC पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति - डॉ विनोद विश्वकर्मा - 9424733246, 8770818599
SC पोस्टमैट्रिक एवं आवास सहायता - डॉ हीरालाल प्रजापति - 9516782715, 9993815529
ST-पोस्टमैट्रिक एवं आवास सहायता - डॉ संजय झा - 9424381479, 7987731405
मेघावी योजना - डॉ हरिओम अग्रवाल - 9425173282, 7999263992
संबल योजना - डॉ ए के दीक्षित - 9424361488 , 9399579706
गांव की बेटी प्रतिभा किरण योजना - डॉ पुष्पा सिंह -
9893150604, 7987508670
सेन्ट्रल सेक्टर, इंस्पायर - डॉ अखिलेश मणि त्रिपाठी - 94072 01990
पीएचडी जेआरएफ छात्रवृत्ति- डॉ नवीन कुमार- 9893332077