Goals and Objectives

हमारे उद्देश्य .............
1. समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु युवा पीढ़ी को गुणात्मक शिक्षा एवं शोध के अवसर प्रदान करना।
2. व्यावसायिक एवं उद्यमी समाज के परिदृश्य के अनुरूप आवश्यक सभी क्षेत्रों में युवा पीढ़ी के कौशल को तराशना, दक्षतायें प्रदान करना।
3. युवा पीढ़ी में आत्म-विश्वास का संचार, व्यक्तित्व विकास, अनुसंधानात्मक प्रवृत्तियों, समानता की भावना तथा राष्ट्र-प्रेम की भावना प्रस्फुटित करने हेतु वातावरण प्रदान करना।
4. ज्ञानपूर्ण और कल्याणकारी समाज के सतत् उन्नयन के लिए, शिक्षा के सदुपयोग से मुख्य भूमिका का निर्वहन करना।

महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों की दिशा, विद्यार्थियों को समाज के नव- निर्माण, समानता के अधिकार एवं गरिमामय व्यक्तित्व की सीख देने की ओर केन्द्रित होगी ताकि समुचित शिक्षा के आलोक से विद्यार्थी एक सुसंस्कृत, उत्तरदायी, संवेदनशील व्यक्ति तथा देश के श्रेष्ठ नागरिक बन सकें।

Govt P G College, Satna | Top College in Satna | College in Satna | College in M.P.